टेक ज्ञानमनोरंजन

Whatsapp ने जारी किया एक शानदार अपडेट, ..अब चैटिंग में आएगा और मजा

इंस्टैंट मैसेजिंग एप Whatsapp ने एक शानदार अपडेट जारी किया है। इस अपडेट में यूजर्स अपने दोस्तों या फिर परिचितों को स्टीकर्स भेज सकेंगे।Whatsapp stickers feature आईओएस और एंड्रॉयड दोनों पर काम करेगा।

Whatsapp एंड्रॉयड बीटा के वर्जन 2.18.329 पर स्टीकर्स उपलब्ध होंगे। इसके अलावा आईफोन वर्जन 2.18.100 पर उपलब्ध होंगे। इन स्टीकर्स के इस्तेमाल के लिए Whatsapp ने एक डेडिकेटेड स्टीकर्स स्टोर दिया है। इस स्टोर से आप स्टीकर्स को डाउनलोड करके दोस्तों को भेज सकते हैं। Whatsapp के इस फीचर से एप को इस्तेमाल करने का आनंद और बढ़ जाएगा।

ऐसे इस्तेमाल करें व्हाट्सएप स्टीकर्स (How to use whatsapp stickers)

Whatsapp स्टीकर्स का इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसके लिए आपको चैटबार में इमोजी बटन पर टैप करना होगा। इसके बाद आपको नीचे दिख रहे स्टीकर्स आईकन पर टैप करना होगा। इसके बाद पसंदीदा स्टीकर्स को भेज सकेंगे। वहीं, डाउनलोड किए गए स्टीकर्स को देख भी सकेंगे।