उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

अशोक तिवारी बने वाराणसी के महापौर, 108,882 वोट पाकर सपा दूसरे और 69,316 वोट पाकर कांग्रेस तीसरे पायदान पर रही

वाराणसी: वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अशोक तिवारी नए महापौर चुने गए हैं। अशोक तिवारी को 198,124, समाजवादी पार्टी के ओमप्रकाश सिंह को 108,882, कांग्रेस के अनिल श्रीवास्तव को 69,316, बसपा के सुभाष चंद माझी को 23722 वोट मिले हैं। इस बार वाराणसी में मेयर पद के लिए 11 प्रत्याशी मैदान में थे। बता दें कि वाराणसी यानी (काशी) पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के नाते इस पर देशभर की निगाहें टिकी थीं कि वाराणसी शहर को आज नया महापौर मिलेगा। नगर निगम महापौर पद के लिए मतगणना संपन्न हो चुकी है।

20वें राउंड के बाद की स्थिति
1. अनिल श्रीवास्तव (कांग्रेस)-75054
2. अशोक तिवारी( भारतीय जनता पार्टी)- 219646
3. ओम प्रकाश सिंह (समाजवादी पार्टी)-118844
4. शारदा टंडन (आप)-5961
5. सुभाष चंद माझी (बहुजन पार्टी)-26444

बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न
वाराणसी में मेयर पद पर भारतीय जनता पार्टी की जीत लगभग तय हो गई है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। अब यह तय माना जा रहा है कि पीएम सिटी को अशोक तिवारी नाम का मेयर मिल चुका है।

पहड़िया वार्ड नंबर 46 में घपले का आरोप
कड़ी सुरक्षा के बीच वाराणसी में मतगणना जारी है। यहां पहड़िया वार्ड नंबर 46 में घपले के आरोप के बाद अब फिर से रिकाउंटिंग करने की बात सामने आ रही है। वहीं महापौर के लिए मतगणना में भाजपा आगे चल रही है।
सुबह 8 बजे से पहड़िया मंडी के राज्य भंडारण निगम के हाल संख्या एक व दो में पचास टेबल पर मतगणना हो रही है। महापौर पद पर मतगणना में भाजपा आगे है। 2650 ईवीएम में पड़े छह लाख 49 हजार 915 वोटों की गिनती हो रही है। एक राउंड में 100 ईवीएम खुल रहे हैं। 27 राउंड में वोटों की गिनती पूरी होनी है।

जानें- 2017 में ऐसे थे नतीजे
2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की थी। यहां से बीजेपी मेयर प्रत्याशी मृदुला जायसवाल ने 192188 मतों से जीती थीं। मृदुला काउंटिंग के पहले ही राउंड से बढ़त बनाए हुए थी। उन्हें कांग्रेस की प्रत्याशी शालिनी यादव से कड़ी टक्कर मिलने की बात कही जा रही थी लेकिन उन्हें 113345 वोट मिले। वहीं, समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी साधना गुप्ता को 99272 वोट मिले थे। यहां बसपा प्रत्याशी सुधा चौरसिया का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा। उन्हें केवल 28,959 वोट मिल पाए थे।

जीत से पहले बोले- वाराणसी में योगी-मोदी के नाम और काम पर मिला है वोट
वाराणसी नगर निकाय चुनाव के मतों की काउंटिंग शुरू होते ही मेयर प्रत्याशी अशोक तिवारी ने कहा कि जनता विकास के नाम पर समर्थन करेगी। सीएम आदित्यनाथ योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मिला है। 1995 से अब तक मेयर का प्रत्याशी बीजेपी का ही रहा है। परन्तु, वाराणसी के विकास कार्य की शुरुवात 2014 से हुई। क्योंकि, इससे पहले केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार नहीं थी। 2014 से 2017 तक राज्य में भाजपा की सरकार नहीं थी। इस दौर का कोई भी ऐसा काम नहीं दिखा, जो काशी के लिए बड़ी पहल रही हो।
बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करने पहुंचे बीजेपी के मेयर प्रत्याशी अशोक तिवारी ने कहा कि 2017 के बाद सारा काम धरातल पर दिख रहा है। आज तक हजारों कराेड़ की योजनाएं लागू हुईं हैं। केंद्र और राज्य की योजनआों को धरातल पर लागू करने का प्रयास करेंगे। विकास के मानक पर पूरे देश में काशी एक मॉडल बन गई है। उम्मीद है जनता फिर से अपना विश्वास देगी। इससे पहले अशोक तिवारी ने आज बाबा काल भैरव का दर्शन-पूजन कर जीत का आशीर्वाद मांगा।

16 लाख से ज्यादा लोगों ने डाला वोट
वाराणसी नगर निगम के लिए पहले चरण यानी 4 मई को मतदान हुआ था। वाराणसी में मेयर पद के साथ निगम के 90 वार्डों पार्षदों के लिए भी मतदान हुआ था। वाराणसी के 90 वार्डों के लिए अलग-अलग सियासी दलों के 637 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस बार चुनाव में करीब 40.58% मतदान हुआ, जिसमें 16 लाख मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।