ब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

गुजरात: वडोदरा में रेलवे स्टेशन के अंडरपास में लगी भीषण आग, प्लेटफॉर्म करवाया गया खाली

वडोदरा: गुजरात के वडोदरा में अलकापुरी अंडरपास में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। खबरों के मुताबिक, आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देते आग की लपटों ने आसपास की झाड़ियों और पेड़ों को अपनी आगोश में ले लिया। आग स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 तक पहुंच गई हैं। जिसके चलते प्लेटफॉर्म खाली करवा लिया गया है। वहीं, स्टेशन को शहर से जोड़ने वाली सड़कें बंद कर दी गई हैं। आग इतनी भयंकर थी कि पूरा अंडरपास आग के हवाले हो गया। दूर-दूर तक धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था। आग लगने के कारण वड़ोदरा रेलवे स्टेशन के पास अलकापुरी गर्नला में यातायात बाधित हो गया। पैदल यात्रियों, मोटर चालकों के साथ-साथ गर्नला के आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। आग से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है। आग लगने का सही कारण ज्ञात नहीं है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। बताया जा रहा है कि देर शाम तक घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।