दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य

SII चीफ अदार पूनावाला को जान का खतरा, केंद्र ने दी वाई श्रेणी की सुरक्षा!

मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के चीफ अदार पूनावाला को देशभर में वाई कैटेगरी की सुरक्षा (Y Category Security Cover) देने के निर्देश मिले हैं. सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूनावाला को जान का खतरा देखते हुए बुधवार (28 अप्रैल, 2021) को ये आदेश दिया है. वाई श्रेणी की सुरक्षा में 11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं.
गौरतलब हो कि SII प्रमुख की केंद्र और राज्य सरकारों को अलग-अलग दामों में कोविशील्ड (Covishield Vaccine) देने पर काफी आलोचना हुई थी. पूनावाला ने केंद्र को कोविशील्ड की प्रत्येक डोज 150 रुपए और राज्यों को 400 रुपए में देने की घोषणा की थी. इसमें निजी संस्थानों को वैक्सीन की एक डोज की कीमत 600 रुपए रखी गई. हालांकि, सीरम इंस्टीट्यूट ने आज एक अहम घोषणा कर राज्यों को टीके की कीमत में 25 फीसदी की कटौती की. सीरम चीफ पूनावाला ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की तरफ से राज्यों को दी जाने वाली वैक्सीन की कीमत 400 रुपए से घटाकर 300 रुपए प्रति डोज कर दी गई है. नई कीमत तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं. इससे राज्यों को हजारों करोड़ रुपए की बचत होगी. इससे और ज्यादा लोगों को टीका लग पाएगा और अनगिनत जिंदगियां बचाई जा सकेंगी.
पूनावाला ने इससे पहले बताया था कि केंद्र के लिए वैक्सीन रियायती दरों पर केवल ‘सीमित’ समय के लिए थी. उन्होंने एनडीटीवी से कहा कि वैक्सीन का औसत मूल्य 20 डॉलर या 1500 रुपए हैं. मगर मोदी सरकार के अनुरोध के चलते हम इसे रियायती दरों पर दे रहे हैं. हालांकि, ऐसा नहीं है कि हम मुनाफा नहीं कमा रहे. मगर सुपर प्रॉफिट नहीं कमा रहे, जो फिर से निवेश के लिए जरूरी है.