महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट घोषित, 99.95 फीसदी छात्र पास; ऐसे करें चेक

मुंबई: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) का रिजल्‍ट घोषित हो चुका है। रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in और mahahsscboard.in पर उपलब्ध है। छात्र इन वेबसाइट पर अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं।

बता दें कि इससे पहले स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि महाराष्ट्र कक्षा 10वीं का रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित करेगा। इसके बाद कक्षा 11वीं में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जुलाई के अंत या अगस्‍त के पहले सप्‍ताह में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं कक्षा के परिणाम का इंतजार 15 लाख छात्रों को है। ये परिणाम कक्षा 9 में छात्रों का मूल्‍यांकन और कक्षा 10 में उनके प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया गया है। कुल 100 अंकों में से 50 अंक कक्षा 9 के प्रदर्शन के आधार पर होंगे। कक्षा 10वीं के पूरे वर्ष के आंतरिक मूल्‍यांकन के आधार पर 30 अंक दिए जाएंगे जबकि 20 अंक व्‍यावाहरिक या होमवर्क और असाइनमेंट के आधार पर तय किए गए हैं। एसएससी के लिए कुल 16,58,624 उम्मीदवार पंजीकृत हैं, जिनमें से 7,48,693 छात्राएं और 9,09,931 छात्र हैं।