ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

महाराष्ट्र: समीक्षा बैठक के बाद सीएम ठाकरे ने कहा- सप्ताह में चार दिन होगा टीकाकरण

मुंबई: महाराष्ट्र में सप्ताह के चार दिन मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार क कोरोना टीकाकरण होगा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कोरोना टीकाकरण अभियान की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने राज्यभर में बनाए गए सभी 285 केंद्रों पर सप्ताह में चार दिन स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ‘वर्षा’ पर हुई समीक्षा बैठक में राज्य के सभी विभागीय आयुक्त, जिलाधिकारी, जिलापरिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने टीकाकरण के लिए तैयार कोविन एप के बारे में जानकारी हासिल की। बीते शनिवार को इस एप में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण दो दिनों तक टीकाकरण प्रभावित हुआ था।
इस दौरान जिलाधिकारियों ने इस एप को और अधिक गतिशील बनाने के लिए सुझाव दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सुझावों को इसे केंद्र सरकार तक पहुंचाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिसका ‘कोविन एप’ पर रजिस्ट्रेशन हुआ है, उसे टीका लगाया जाए। किसी तरह की सेहत संबंधी परेशानी होने पर उस पर विशेष ध्यान दिया जाए।