चुनावी हलचलब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: राकांपा की पहली सूची जारी, भाई और बहन में होगा मुकाबला

मुंबई, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले एनसीपी मुखिया शरद पवार ने पांच उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करके लोगों को चौंका दिया है। विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी पार्टी को मात देने को लेकर मंगलवार से राज्य के दौरे की शुरुआत करने वाले पवार ने बुधवार को बीड़ जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद पत्रकार परिषद के दौरान जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों की घोषणा की। इसमें परली विधानसभा से विधानपरिषद के विरोधी पक्ष नेता धनंजय मुंडे, गेवराई से विजय सिंह पंडित, बीड़ से संदीप क्षीरसागर, माजलगांव से पूर्व मंत्री प्रकाश सोलंकी और केज विधानसभा से नमिता मुंदड़ा विधानसभा चुनाव में आघाड़ी के उम्मीदवार होंगे। राकांपा के मुखिया द्वारा परली विधानसभा क्षेत्र से धनंजय मुंडे की उम्मीदवारी की घोषणा करने के बाद राज्य की राजनीति गरमा गई है। इस विधानसभा क्षेत्र से 2009 से लगातार भाजपा की वरिष्ठ नेता दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की बेटी और राज्य में महिला विकास मंत्री पंकजा मुंडे चुनकर आ रही हैं। वहीं परली से पंकजा मुंडे के सामने धनंजय मुंडे को उम्मीदवार बनाकर भाई और बहन में और बीड़ विधानसभा क्षेत्र से जयदत्त क्षीरसागर के सामने संदीप क्षीरसागर को टिकट देकर पवार ने चाचा और भतीजा को लड़ाने का काम किया है।
बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव के बाद लगातार बैकफुट पर जाने वाली राकांपा को सही दिशा में लाने के लिए पार्टी के मुखिया शरद पवार मंगलवार से राज्य के दौरे पर हैं। जहां पवार चुनाव में सत्ताधारी पार्टी भाजपा और शिवसेना के उम्मीदवारों को मात देने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं। वहीं परली विधानसभा क्षेत्र से धनंजय मुंडे को आघाड़ी से उम्मीदवारी मिलने पर राज्य की बालविकास मंत्री और इसी विधानसभा क्षेत्र से संभावित युति की उम्मीदवार पंकजा मुंडे ने कहा कि 2009 से लगातार परली विधानसभा क्षेत्र से जीतती आ रही हूं और 2019 के चुनाव में भी मैं ही जीतूंगी।