दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

नागरिकता संशोधन बिल: सांसद सुप्रिया सुले बोलीं- मैंने इससे पहले आज तक ऐसा नहीं देखा था…

मुंबई: नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर जामिया मिलिया इस्‍लामिया यूनिवर्सिटी में रविवार को आयोजित विरोध-प्रदर्शन हिंसक हो गया था। पथराव के साथ ही उपद्रवियों ने कई बसों को आग के हवाले कर दिया था। वहीं, दिल्‍ली पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया था। पुलिस पर विश्‍वविद्यालय परिसर में बिना अनुमति घुसने का भी आरोप लगा है। इस घटना को लेकर अब शरद पवार की बेटी और राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने भी इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है। उन्‍होंने कहा- मैंने इससे पहले आज तक ऐसा नहीं देखा था।
सुप्रिया सुले ने छात्रों पर हुए लाठीचार्ज मामले की जांच कराने की मांग की है। उन्‍होंने कहा, दिल्‍ली की पुलिस सीधे केंद्र को रिपोर्ट करती है। ऐसे में इस बात की जांच होनी चाहिए की लाठीचार्ज किसने किया। मैंने इससे पहले आज तक ऐसा नहीं देखा था। वहीं, दिल्‍ली की जनता परेशान है।
इस विरोध-प्रदर्शनों के हिंसक होने के मामले की कांग्रेस और शिवसेना ने भी तीखी आलोचना की है। सुप्रिया सुले के बयान के साथ ही अब राकांपा भी इस मुद्दे पर हमलावर हो गई है।