दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

कोरोनावायरस: शिवसेना सासंद संसद सत्र में नहीं लेंगे हिस्सा

मुंबई: शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने रविवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी के सांसद कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर सोमवार से संसद के बजट सत्र में नहीं जायेंगे। राउत ने ट्वीट किया- कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखकर शिवेसना के सासंद आज से संसद की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे। यह निर्णय हमारे पार्टी प्रमुख एवं (महाराष्ट्र के) मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सरकार को इस महामारी में मदद पहुंचाने के लिए लिया है।
बता दें कि एनसीपी चीफ शरद पवार पहले ही घोषित कर चुके हैं कि उनके ज्यादातर लोकसभा एवं राज्यसभा सदस्य अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में प्रशासन को कोविड-19 का मुकाबला करने में सहयोग करने के लिए वहीं बने रहें।