ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

महाराष्ट्र सरकार किसानों से प्रतिदिन खरीदेगी 10 लाख लीटर दूध

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए उनसे रोज 10 लाख लीटर दूध खरीदने का फैसला किया है। यह फैसला मंगलवार को उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।
महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला किया है कि सरकार रोज 10 लाख लीटर दूध 25 रुपए प्रति लीटर की दर से खरीदेगी। यह खरीदी अगले चार-पांच दिन में शुरू हो जाएगी और कोरोना का संकट खत्म होने के बाद भी अगले दो-तीन महीनों तक जारी रहेगी। लॉकडाउन शुरू होने के बाद राज्य में दूध की खपत कम हो गई है। शहरों में मिठाइयों की दुकानें बंद होने से वहां होने वाली दूध की खपत बंद हो गई थी। दूध से पाउडर, पनीर, चीज जैसे उपपदार्थ बनाने वाले कारखाने बंद हो गए हैं। जिसके चलते किसानों के पास काफी मात्रा में दूध बच रहा है।