उत्तर प्रदेशचुनावी हलचलदिल्लीदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रराजनीतिशहर और राज्य

लोकसभा चुनाव: वृद्ध मतदाता को वोटिंग कराने के लिए खाट पर कराई नदी पार

नयी दिल्ली , लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 राज्यों और एक केन्द्र शासित राज्य की 95 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है। दूसरे चरण में 95 सीटों पर कुल 1596 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसमें उत्तर प्रदेश की आठ, बिहार, ओडिशा और असम की पांच-पांच, तमिलनाडु की 38, कनार्टक की 14, महाराष्ट्र की 10, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की तीन-तीन, जम्मू-कश्मीर की दो तथा मणिपुर और पुडुचेरी की एक-एक सीट पर वोटिंग हो रही है।

  • लोकसभा चुनाव में पूर्णिया सीट के कोढ़ा दानीपुर गांव के कारी कोसी नदी के चुरली घाट में बुजुर्ग को वोटिंग करने के लिए खाट पर ले जाते लोग। लोगों ने बुजुर्ग को नाव और पुल के अभाव में वृद्ध मतदाता को खाट पर ले गए।
  • यूपी की मथुरा लोकसभा सीट के मांट राजा के बूथ 300 सखी बूथ पर पीठासीन अधिकारी कंट्रोल यूनिट को ऑपरेट ही नहीं कर पाईं। इसके कारण यहां काफी देर तक मतदान शुरू नहीं सका। ऐसे ही राया के शेरनी में भी करीब साढ़े आठ बजे तक मतदान शुरू न हो पाने की सूचना मिली। बताया गया कि यहां पर मतदान कर्मचारी को नई व्यवस्था समझ में ही नहीं आ रही थी।
  • यूपी की मथुरा लोकसभा सीट के बलदेव के बूथ नम्बर पांच पर बीएलओ जितेंद्र कुमार सुबह से नहीं आए। यहां पहुंचे सुपर जोनल मजिस्टेट राजीव उपाध्यय ने जानकारी होने पर बीएलओ को यहां पर बुलाया। इससे पहले बीएलओ के यहां न होने से मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में खोजने में दिक्कतें हुईं।
  • यूपी की मथुरा लोकसभा सीट के वृंदावन के विद्यापीठ मतदान केंद्र के एक पोलिंग बूथ के कक्ष में अंधेरा होने के कारण मतदान में दिक्कत आ रही है। यहां पर पीठासीन अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता मोबाइल की रोशनी में काम करते हुए नजर आए।
  • यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के गांव गांठौली में भी एक पोलिंग बूथ पर कुछ देर तक मतदान रुका रहा। यहां पर ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत हुई। इसके कुछ देर के बाद मशीन बदलने के बाद यहां मतदान शुरू हो सका।
  • बुलंदशहर से बीजेपी के उम्मीदवार भोला सिंह के मतदान केंद्रों में जाने पर रोक लगी। भोला सिंह पर मतदान के दौरान पार्टी का पटका पहनकर जाने और सुरक्षाकर्मी से बहस करने के चलते कार्रवाई की है। डीएम अभय सिंह ने भाजपा प्रत्याशी भोला सिंह को नोटिस भी जारी किया है।
  • बिहार: 90 साल की बुजुर्ग महिला उर्मिला और ऊषा ने भी वोटिंग में अपनी भागीदारी दिखाई। दोनों ने भागलपुर में वोट डाला
  • अमरोहा के हसनपुर विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने लगाया बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान का आरोप। भाजपा उम्मीदवार कंवर सिंह तंवर ने भी यही आरोप लगाया।
  • लोकसभा क्षेत्र के द्वितीय चरण के मतदान में स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम पीथापुर में बूथ नंबर 23 और 24 में रुकी मतदान पार्टी के कक्ष में एक 4 फुट लंबा खतरनाक सांप रात भर पीठासीन के सिर के पास सोता रहा मतदान टीम को इसका बिल्कुल भी पता नहीं चला चल सका जब सुबह मॉक पोल मॉक मतदान करने के लिए टीम उठी तो उन्होंने देखा कि बिस्तर के नीचे सिर के पास एक 4 फुट लंबा मोटा सांप भी सोया हुआ है उसको देख कर मतदान अधिकारी और टीम के हौसले पस्त हो गए और पूरी टीम में लगभग भगदड़ सी मच गई सुरक्षाकर्मियों की मदद से सांप एक डिब्बे में बंद किया गया और उसको पास स्थित जंगल में छोड़ दिया गया है यह केंद्र सूखी हुई झाड़ियों के बीच स्थित है और झाड़ियों के बीच स्थित है और सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही ज्यादा असुरक्षित है यह कहा जाएगा कि उसने किसी को काटा नहीं वरना कोई भी गंभीर घटना हो सकती थी शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है।
  • आगरा लोकसभा सीट पर मतदान जारी: शिवांका दीक्षित मुम्बई से वोट डालने पहुंचीं। मिस इंडिया वेस्ट बंगाल 2017 रह चुकी हैं।
  • उत्तर प्रदेश के आठ संसदीय क्षेत्रों में मतदान के दौरान दिख रहा है जोश। आगरा में दूल्हे ने किया मतदान।
  • यूपी: हाथरस लोकसभा सीट पर सासनी में ससुराल जाने से पहले वोट डालने पहुंची नवविवाहिता।
  • भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी हेमा मालिनी ने सुबह 7 बजे राधारमण मंदिर में पूजा अर्चना की और उसके बाद वह क्षेत्र में निकली हैं।
  • तमिलनाडु: मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के चीफ कमल हासन और उनकी बेटी श्रुति हासन चेन्नई के अल्वरपेत कॉरपोरेशन स्कूल में वोट डालने पहुंचे।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए भारी संख्या में मतदान करने की अपील की। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। मुझे यकीन है कि आज जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, वहां के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके हमारे लोकतंत्र को मजबूत करेंगे। मुझे उम्मीद है अधिकतर युवा मतदान केंद्रों पर जाएंगे और मतदान करेंगे!’
  • दूसरे चरण में 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है
  • पहली बार चार दशक से तमिलनाडु की द्रविड़ राजनीति के दोनों दिग्गज अन्नाद्रमुक की जे.जयललिता और द्रमुक के एम.करुणानिधि की अनुपस्थिति में चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में दोनों दलों के लिए अपनी क्षमता साबित करने की चुनौती होगी।
  • चुनाव अयोग ने अंतिम समय में तमिलनाडु के वेल्लोर सीट पर नकदी मिलने के कारण और त्रिपुरा पूर्वी सीट पर सुरक्षा व्यवस्था के कारण मतदान स्थगित किया।
  • इस चरण में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौडा, भाजपा की नेता हेमा मालिनी, द्रमुक नेता दयानिधि मारन, कांग्रेस के राजबब्बर, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण तथा द्रमुक नेता कनिमोई जैसे नेता मैदान में हैं।
  • बिहार की पांच सीटों पर पिछले चुनाव में भाजपा को एक भी सीट नहीं मिली थी। इनमें ज्यादातर सीटें सीमांचल इलाके की हैं, जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा होने की वजह से भाजपा की राह मुश्किल दिख रही है।
  • दक्षिण में कनार्टक में तुमकुर सीट से पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा किस्मत आजमा रहे हैं। उन्होंने अपनी पारंपरिक सीट हासन अपने पोते प्राज्वल के लिए छोड़ दी है। उनके दूसरे पोते निखिल कुमारस्वामी मांड्या से चुनाव मैदान में हैं।
  • तमिलनाडु में सभी 38 सीटों पर मतदान होगा। यह पहला चुनाव होगा, जब राज्य के दो दिग्गजों अन्नाद्रमुक की दिवंगत नेता जे. जयललिता और द्रमुक नेता एम. करुणानिधि की अनुपस्थिति में यहां वोट डाले जाएंगे।