चुनावी हलचलदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

एग्जिट पोल्स के नतीजों से बीजेपी में जश्न का माहौल

मुंबई, सत्रहवीं लोकसभा के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। रविवार को आए एग्जिट पोल्स की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिना किसी मुश्किल के फिर सरकार बना लेंगे, लेकिन अगर कुछ इधर-उधर हुआ तो उन्हें सत्ता तक पहुंचने के लिए बाहर से समर्थन की जरूरत होगी। एग्जिट पोल्स के अनुमानों में ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ बनने के दावों के मद्देनजर बीजेपी खेमे में ख़ुशी का माहौल है। बीजेपी नगरसेवक अतुल शाह ने २३ मई को मुंबई के सीपी टैंक सर्कल पर २० हजार लड्डू बांटने का प्लान किया है।

मुंबई में तो मिठाई बनाने वाले बीजेपी समर्थक कारीगरों ने अनोखा अंदाज बनाया है। बोरिवली में स्थित एक दुकान में कारीगरों ने पीएम मोदी का मास्क पहन लड्डू बांधने की तस्वीरें सामने आई हैं।
मिठाई की दुकान के मालिक ने इस संबंध में पूछे जाने पर बताया कि उन्हें बीजेपी उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से बीजेपी के कैंडिडेट गोपाल शेट्टी से 1,500 से 2,000 किलो तक मिठाई बनाने का ऑर्डर मिला है। मिठाई बनाने वाले कारीगर काफी उत्साहित हैं। इसलिए वह मोदी मास्क पहनकर ही काम कर रहे हैं।