ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहर

फर्जी आयुर्वेदिक डॉक्टर गिरफ्तार, कैंसर के मरीजों को खिलाते थे भस्म

सांकेतिक तस्वीर

मुंबई, बिना किसी वैध डिग्री के खुद को आयुर्वेदिक डॉक्टर बताकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को भी फर्जी आयुर्वेदिक दवाएं बेंचने वाले दो आरोपियों को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। आरोपी दलालों के जरिए मरीजों को खोजते थे और शर्तियां इलाज के नाम पर उन्हें मोटी कीमत पर दवाएं बेंची जाती थी। अपराध शाखा ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को गोरेगांव इलाके से गिरफ्तार किया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के पास न किसी तरह की डिग्री थी और न ही महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल का लाइसेंस इसके बावजूद दोनों खुद को डॉक्टर बताकर लोगों से ठगी कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 34 के साथ महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत भी एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों के पास से भस्म और तेल की शीशियां बरामद की गईं हैं। अपराध शाखा ने दोनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए वनराई पुलिस के हवाले कर दिया है। छानबीन में पता चला है कि आरोपियों के खिलाफ राजस्थान के जयपुर में भी इसी तरह लोगों से ठगी करने का मामला दर्ज है।