ठाणेदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

अर्णब गोस्वामी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाए थे शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक, अब ईडी के ऐक्शन से उठे सवाल?

मुंबई: शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस के बाद महाराष्ट्र सरकार के साथ अभिनेत्री कंगना रनौत और ‘रिपब्लिक टीवी’ के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी के विवाद को भी इस कार्रवाई की वजह माना जा रहा है। प्रताप ने ही अर्णब के खिलाफ विशेषाधिकार उल्लंघन का प्रस्ताव पेश किया था, जिसके बाद हुए घटनाक्रमों में अर्णब को जेल जाना पड़ा था।
महाराष्ट्र के ठाणे शहर स्थित ओवला माजीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रताप सरनाईक ने अर्णब गोस्वामी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव विधानसभा में पेश किया था। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में 16 सितंबर को अर्णब गोस्वामी के खिलाफ विशेषाधिकार उल्लंघन का प्रस्ताव दिया था।
सरनाईक ने इसके साथ ही इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाईक के सूइसाइड केस मामले को फिर से खुलवाने में अग्रणी भूमिका निभाई थी। अन्वय ने अर्णब और दो अन्य लोगों को बकाया नहीं चुकाने का आरोपी करार देते हुए मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था। इसी मामले में मुंबई पुलिस ने अर्णब को घर से गिरफ्तार कर लिया था और उन्हें जेल की सजा काटनी पड़ी थी।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार के साथ जारी विवाद के चरम पर रहने के वक्त कंगना रनौत ने मुंबई आने की चुनौती दी थी। उस समय प्रताप सरनाईक ने कहा था कि कंगना रनौत की भाषा सभ्य नहीं है और शिवसेना की महिला विंग उन्हें जरूर सबक सिखाएगी। इसके अलावा कंगना रनौत के घर पर बीएमसी की कार्रवाई को भी प्रताप सरनाईक ने जायज ठहराया था।

प्रताप सरनाईक के आवास और संपत्तियों पर मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की थी और उनके बेटे विहांग सरनाईक को पूछताछ के लिए अपने साथ भी ले गई थी। इसके बाद अनुमान लगाए जा रहे थे कि पूछताछ के बाद उनकी तुरंत गिरफ्तारी भी हो सकती है। विधायक और उनके बेटे पर मनी लॉन्डरिंग केस में जांच चल रही है। सूत्रों ने बताया कि विहांग सरनाईक को प्रवर्तन निदेशालय मुंबई में उनके पिता के एक दूसरे आवास पर ले गई थी। शिवसेना ने केंद्र की मोदी सरकार पर सरनाईक को टारगेट पर लेने का आरोप लगाया है।