महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

इंदौर की तर्ज पर मुंबई में रोटी बैंक शुरू करने की मांग

मुंबई: मनपा सदन की नेता विशाखा राउत ने इंदौर की तर्ज पर मुंबई में भी गरीबों के लिए रोटी बैंक की शुरुआत करने की मांग मनपा सदन में की। राऊत ने देश के स्वच्छ शहर के रूप में 2019 में प्रथम आए इंदौर का दौरा करने के बाद मनपा अधिकारियों को यह सुझाव दिया।
बता दें कि मनपा के स्थाई समिति के सदस्यों ने 16 दिसंबर को पिछले साल देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का दौरा किया। इंदौर शहर किस तरह स्वच्छ है, उसका मुंबई में किस तरह का उपयोग किया जा सकता है, इसको लेकर मनपा सदन की विशेष बैठक सोमवार को बुलाई गई। बैठक में शहर को स्वच्छ रखने के लिए सदस्यों की ओर से कई सुझाव रखे गए। इस दौरान विशाखा राऊत ने इंदौर शहर की तर्ज पर मुंबई में भी गरीबों के लिए रोटी बैंक की शुरुआत कर खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने की मांग की। राउत ने कहा कि मनपा को बड़ी संख्या में उद्योगपति सीएसआर फंड के तहत अपनी सेवा देते है। उन्होंने मनपा प्रशासन से गुहार लगाई कि डंपिंग ग्राउंड पर फेंके जाने वाले खाद्य पदार्थ लोगों को मिल सके, इसके लिए उद्योगपति से सीएसआर फंड में से एसी फ्रिज लिए जाए और उसे जिन इलाकों में अधिक होटल एवं बड़ी सोसायटियां है, वहां पर इसे रखा जाए। होटल मालिकों एवं सोसायटियों के लोगों को आग्रह किया जाए कि उनके बचे हुए खाद्य पादर्थ इन रोटी बैंक के रूप में बनाए गए फ्रिज में रखे। मनपा फ्रिज में रखे खाद्य पदार्थों को खराब न हुए हो इसकी जांच कर गरीब जनता को उपलब्ध कराया जाए। राउत ने कहा कि रोटी बैंक के द्वारा गरीब लोगों को खाद्य पदार्थ उपलब्ध होगा, साथ ही डंपिंग ग्राउंड पर जाने वाला कचरा जिसके खराब होने पर दुर्गंध भी होती है उसका निपटारा होगा और डंपिंग ग्राउंड पर कचरा भी कम होगा। इस दौरान मनपा में विरोधी पक्ष नेता रविराजा ने सफाई कर्मियों को रहने योग्य घर उपलब्ध कराने और सफाई विभाग में रिक्त पड़े पदों को तत्काल भरने की मांग की। सदन की बैठक में 25 से अधिक सदस्यों ने मनपा के कचरा विभाग की खामियों को उजागर किए और मनपा किस तरह स्वच्छता रैंकिंग में पहला स्थान ले सकती है, इस पर सुझाव दिया।