उत्तर प्रदेशशहर और राज्य

उत्तर प्रदेश दिवस पर नोएडा का दौरा करेंगे सीएम योगी, 413 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात!

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर नोएडा जाएंगे. 25 जनवरी को यूपी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान नोएडा को 415 करोड़ रुपये की 9 बड़ी योजनाओं की सौगात देंगे.

नोएडा को मिलेंगी कई सौगातें
बता दें कि 24 से 26 जनवरी नोएडा और लखनऊ में उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान कई कार्यक्रम होंगे. नोएडा के सेक्टर 33 में शिल्प हाट आयोजित किया जाएगा. इस हाट में प्रदेश के 75 जिलों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. मुख्यमंत्री द्वारा नोएडा को दी जाने वाली सौगात में शहर के फिल्म सिटी में पार्किंग, सेक्टर 3 की भूमिगत पार्किंग और सेक्टर 150 में शहीद भगत सिंह पार्क का लोकार्पण प्रस्तावित है.

नोएडा स्टेडियम में शूटिंग रेंज
वहीं दूसरी तरफ सेक्टर-91 की बायो डायवर्सिटी पार्क, सेक्टर-21ए की नोएडा स्टेडियम में 25 मीटर रायफल,और 10 मीटर पिस्टल निशानेबाजी के लिए शूटिंग रेंज और इंडोर स्टेडियम की सौगात दी जाएगी.
सेक्टर-91 की पंचशील बालक इंटर कॉलेज में मॉडर्न ऑडिटोरियम, सेक्टर-15 में लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ के साथ सेक्टर-71 के अंडरपास का लोकार्पण भी किया जाएगा. ये सभी परियोजनाएं 415 करोड़ की लागत से तैयार हो रही हैं.