ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

एंटीलिया केस: अब पुलिस अधिकारी सुनील माने को सेवा से बर्खास्त किया गया

मुंबई: उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के बाहर एक एसयूवी में विस्फोटक मिलने तथा कारोबारी मनसुख हिरन की मौत के सिलसिले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) द्वारा गिरफ्तार मुंबई पुलिस के निरीक्षक सुनील माने को मंगलवार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बता दें कि माने सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे और रियाजुद्दीन काजी के बाद मुंबई पुलिस के ऐसे तीसरे अधिकारी हैं जिसे सेवा से बर्खास्त किया गया है।
इस मामले में अब तक तीन अधिकारियों और पुलिस कांस्टेबल विनायक शिंदे सहित कुल चार पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है।
अधिकारी ने कहा कि माने की सेवा से बर्खास्तगी का आदेश मंगलवार को ‘तत्काल प्रभाव’ से मुंबई पुलिस आयुक्त द्वारा संविधान के अनुच्छेद 311(2)(बी) के प्रावधान के तहत जारी किया गया।
मुंबई अपराध शाखा की इकाई-12 का नेतृत्व करने वाले माने को एनआईए ने अप्रैल में गिरफ्तार किया था और निलंबित कर दिया था।
गौरतलब है कि अंबानी के घर के नजदीक 25 फरवरी को एक कार में जिलेटिन की छड़ें मिली थीं। मनसुख हिरन ने तब दावा किया था कि यह कार एक सप्ताह पहले चोरी की गयी थी और उस समय उनके पास थी। बाद में हिरन पांच मार्च को ठाणे में मृत मिले थे।