उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

UP: गोंडा में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद ढह गया 2 मंजिला मकान, 4 बच्चों सहित 8 की मौत! कई घायल

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा में बीती रात बड़ा हादसा हो गया। यहां सिलिंडर धमाके के बाद दो मंजिला मकान गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई। मंगलवार रात सिलेंडर फटने से हुए भीषण हादसे में 4 बच्चों सहित 8 लोगों की मौत हो गई। वहीँ हादसे में 7 लोग घायल हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तेजी से राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि यहां हुए सिलेंडर ब्लास्ट से दो मंजिला मकान भरभराकर गिर पड़ा। हादसा इतना भीषण था कि पड़ोसी घबराकर भाग निकले।

सोते रह गए लोग
घटना गोंडा में वजीरगंज, तरबगंज इलाके के टीकरी गांव की है। मरने वालों में 4 बच्चे, दो महिलाएं और 2 पुरुष हैं। हादसे के वक्त सभी लोग सो रहे थे। ऐसे में वे मलबे में ही दबकर रह गए। लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कराया। मलबे से 8 लोगों की लाशें निकलीं हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

मुख्यमंत्री योगी ने दिए जांच के आदेश
मामले की गंभीरता को समझते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। योगी ने मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जिस मकान में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, वहां पटाखे बनते थे। हालांकि, मकान मालिक के पास इसका लाइसेंस था। एसपी मिश्रा के मुताबिक, स्थानीय लोगों की मदद से कुल 14 लोगों को मलबे के नीचे से निकाला गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। राहत और बचाव कार्य भी जारी हैं। पुलिस टीम मौके पर मौजूद है। मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

इनकी हुई मौत
निसार अहमद सन ऑफ नूर उल हसन 35 वर्ष, शमशाद सन ऑफ नुरुल हसन 28, साइकिन निशा वाइफ ऑफ निसार अहमद 35,रुबीना बानो डॉटर आफ नूर उल हसन 32, मोहम्मद शोएब सन ऑफ आरिफ 2 वर्ष, मेराज सन ऑफ इरशाद 11 वर्ष, नूरी सबा डॉटर ऑफ निसार अहमद 12 वर्ष और शहजाद अहमद सन ऑफ निसार 14 वर्ष हैं।

ये हैं घायल
घायलों में नूरूल हसन पुत्र नसीहत दीन 65 वर्ष, इरशाद अहमद पुत्र नुरूल हसन 40 वर्ष, निजान पुत्र आरिफ शेख पुत्र आरिफ शेख 12 वर्ष, रेहान अहमद पुत्र आरिफ शेख 10 वर्ष, अलीसा पत्नी इरशाद अहमद, मोहम्मद जैद पुत्र निसार 8 वर्ष और गुलनाज बानो पत्नी फकीर मोहम्मद 22 वर्ष हैं।