दिल्लीनागपुरब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

केंद्रीय मंत्री बोले- किसी का इस्तेमाल कर फेंको मत…अपने बयान को लेकर फिर सुर्खियों में आए नितिन गडकरी

नयी दिल्ली: अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पिछले सप्ताह बीजेपी संसदीय बोर्ड से हटा दिया गया था। तब से गडकरी के कई बयान भी सुर्खियों में हैं। इस बीच, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि किसी को भी इस्तेमाल करो और फेंक दो के चलन में शामिल नहीं होना चाहिए।
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन का हवाला देते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि एक आदमी का अंत तब नहीं होता जब वह हारता है, लेकिन जब वह मैदान छोड़ देता है तब समाप्त हो जाता है।
केंद्रीय मंत्री गडकरी नागपुर में उद्यमियों की एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जो कोई भी व्यवसाय, समाजसेवा या राजनीति में है, उसके लिए इंसानी रिश्ते सबसे बड़ी ताकत हैं।
भाजपा आलाकमान द्वारा पार्टी में कद छोटा किये जाने के आरोपों के बीच चर्चा में आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि किसी का फायदा उठाकर उसकी उपेक्षा नहीं करनी चाहिए। अच्छे दिन हों या बुरे दिन…एक बार जब आप किसी का हाथ पकड़ लेते हैं, तो कभी उसका साथ नहीं छोड़ना चाहिए। उगते सूर्य की पूजा न करें। गडकरी ने याद किया कि जब वह एक छात्र नेता थे, तब कांग्रेस नेता श्रीकांत जिचकर ने उन्हें बेहतर भविष्य के लिए कांग्रेस में शामिल होने के लिए कहा था।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैंने तब श्रीकांत से कहा कि मैं कुएं में कूदकर मर जाऊंगा, लेकिन कांग्रेस में शामिल नहीं होऊंगा, क्योंकि मुझे कांग्रेस पार्टी की विचारधारा पसंद नहीं है। गडकरी ने कहा कि युवा उद्यमियों को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन की आत्मकथा का उदाहरण याद रखना चाहिए कि एक आदमी हारने पर खत्म नहीं होता, बल्कि तब होता है जब वह मैदान छोड़ देता है।
वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब बीजेपी ने उन्हें अपनी सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई संसदीय बोर्ड से हटा दिया।पार्टी ने चुनावी टिकटों के बंटवारे के लिहाज से सबसे अहम केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) का भी पुनर्गठन किया और इससे भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जगह नहीं मिली। सीईसी में नए चेहरों के रूप में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जगह दी गई है। जो कि गडकरी की तरह ही नागपुर से हैं और संघ के बेहद करीब माने जाते है।

ख्याल आता है कि राजनीति से संन्यास ले लें: गडकरी
इससे पहले नितिन गडकरी ने एक सभा में राजनीति छोड़ने की भी इच्छा व्यक्त की थी। गडकरी ने यह भी कहा था कि आज राजनीति सेवा करने का माध्यम नहीं बल्कि सत्ता पाने का मकसद बन गई है। गडकरी ने कहा था कि उन्हें कई बार ऐसा ख्याल आता है कि वे राजनीति से संन्यास ले लें। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी शुरु कर दी है।

न पोस्टर्स- बैनर्स और न ही चाय-नाश्ता, वोट देना है दो…वरना रहने दो: गडकरी
मुंबई के अंधेरी में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट के दीक्षांत कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने कहा कि जब सड़कें तैयार होती हैं, पुल तैयार किए जाते हैं, तब नागरिकों का आने-जाने का समय के साथ-साथ पेट्रोल-डीजल का खर्चा भी बचता है। ऐसे में वे भी खुशी-खुशी टोल टैक्स भरते हैं।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा है कि वे ना तो कट-आउट्स लगाएंगे और ना ही पोस्टर्स और बैनर्स लगाएंगे और ना ही कार्यकर्ताओं को चाय-नाश्ता करवाएंगे। फिर भी वोट देना है तो दो, वरना रहने दो। इसके बाद नितिन गडकरी ने कहा कि फिर भी लोग वोट देंगे। आज लोगों को काम करने वाला मंत्री चाहिए। अगर लोगों को काम करने वाला इंसान मिलता है तो वे अपनी जेब से पैसे भी निकालते हैं और वोट भी देते है। गडकरी ने कहा कि मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे और मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक का खर्च टोल के कलेक्शन से पूरा हो गया है। अब वे नरिमन प्वाइंट से वसई तक 15 मिनट में पहुंचने पर काम कर रहे हैं। लोगों को अच्छी सुविधाएं मिलनी चाहिए, लोग काम करने वाले बंदे को ही पसंद करते हैं।
नितिन गडकरी ने बताया कि मैं हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन से मिला था। अमिताभ बच्चन ने मुझसे बारिश के समय मुंबई की सड़कों पर पानी भरने और गड्ढों के बारे में बताया था। अधिकारियों, इंजीनियरों और कर्मचारियों से मैं यही कहना चाहता हूं कि दुनिया में जो तकनीकें मौजूद हैं, उनको लेकर वे जागरुक रहें और उनका पूरा अच्छे से उपयोग करें। एक अच्छी महानगरपालिका वही होती है जहां नागरिकों को अपनी प्रॉब्लम लेकर ऑफिस के चक्कर काटने ना पड़ें। ऑनलाइन तरीके से वे मोबाइल से ही अपनी शिकायतें दर्ज कर सकें और लोगों की शिकायतों को जल्द से जल्द हल किया जाए।