उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य

केंद्र शासित प्रदेशों में राशन दुकानों को सप्तहभर खोलने के निर्देश

नयी दिल्ली: केंद्र ने राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को राशन की दुकानें पूरे सप्ताह भर खुले रखने का निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि कुछ राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में लॉकडाउन चल रहा है, जिसकी वजह से उचित मूल्य की दुकानों (एफपीएस) के कामकाज के घंटों में कमी आ सकती है, इसको मद्देनजर रखते हुए खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने एक परामर्श जारी किया गया है। इस परामर्श के अनुसार, सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को महीने के सभी दिनों में उचित मूल्य की दुकानें खुली रखने और लाभार्थियों को ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम- एनएफएसए खाद्यान्न का वितरण क्रमबद्ध तरीके से करना चाहिए।