ब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

केरल में गर्भवती हथिनी की दुःखद मौत पर फॉरेस्ट ऑफिसर ने सुनाई दर्द भरी कविता

कोच्चि: केरल में एक गर्भवती हथिनी को कुछ लोगों ने पटाखों से भरा अनानास खिला दिया था, जो उसके मुंह में ही फट गया था और इस वजह 3 दिन तक दर्द में रहने के बाद उसदी मौत हो गई. इस घटना ने देशभर के लोगों को हिला कर रख दिया है. सेलीब्रिटीज से लेकर कई फेमस पर्सनेलिटीज ने आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की अपील की है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक कविता का वीडियो वायरल हो रही है.
मध्यप्रदेश के शिवपुरी डिवीजन में फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पद पर ट्रेनिंग ले रहे फॉरेस्ट ऑफिसर अभिषेक शर्मा ने गर्भवती हथिनी के लिए इस कविता को खुद सुनाया है. जिसको सुनकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी. वीडियो पोस्ट करने वाले अभिषेक शर्मा मध्यप्रदेश शासन के फॉरेस्ट विभाग में कार्यरत है.
वीडियो पोस्ट करते हुए अभिषेक शर्मा ने कैप्शन में लिखा- केरला में एक गर्भवती हथिनी को अनानास खिला दिया गया जिसमें पटाखे लगे थे. पटाखे फट गए, जबड़ा टूट गया. 3 दिन तक भूख प्यास और दर्द से परेशान होकर उसकी मृत्यु हो गई. सरल सा सवाल है क्या हम इंसान हैं और वह जानवर? कहीं इसका विपरीत तो नहीं? अब भी यदि हम नहीं सुधरे तो हर साल 2020 आएगा!