ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

कोरोना वायरस: ड्यूटी में मारे गए किसी कर्मचारी के परिवार के सदस्य को BMC देगी नौकरी

मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस से संबंधित ड्यूटी करते हुए यदि उसके किसी कर्मचारी की मौत होती है तो उसके कानूनी वारिस को नौकरी दी जाएगी।
बीएमसी की ओर से रात में जारी एक परिपत्र में कहा गया है कि कोविड-19 से लड़ते हुए यदि किसी कर्मचारी की मौत होती है तो उसके परिवार के सदस्य को उसकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी।
परिपत्र में कहा गया है कि शैक्षणिक योग्यता के आधार पर और रिक्तियों को देखते हुए कानूनी वारिस की मजदूर, वार्ड ब्वॉय, चपरासी, कार्यकारी सहायक और कनिष्ठ लेखा निरीक्षक जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी।
गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों में मुंबई में कोरोना के 510 नए मामले आए और 18 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 42 मामले मुंबई के धारावी से हैं। धारावी में कोरोना संक्रमण के कुल 632 मामले आ चुके हैं जिनमें 20 की मौत हुई है। वहीं महाराष्‍ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्‍या 14541 हो गई है। राज्‍य में कोरोना से अब तक 583 लोगों की मौत हुई है।