दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहरशहर और राज्य

गुलशन कुमार हत्या मामले में दोषी मर्चेंट ने कोर्ट में किया आत्मसर्मपण

मुंबई: भारत की सबसे बड़ी संगीत कंपनी टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार की हत्या के मामले में दोषी करार दिए गए अब्दुल राशिद मर्चेंट ने बुधवार को सत्र न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। एक जुलाई को बांबे हाईकोर्ट ने मर्चेंट को निचली अदालत के बरी किए जाने के फैसले को निरस्त करते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। अदालत ने पाया था कि वह गुलशन कुमार की हत्या करने वालों में एक था।
गौरतलब है कि कैसेट किंग के नाम के मशहूर गुलशल कुमार की मुंबई के अंधेरी इलाके में साल 1997 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
मामले में बांबे हाईकोर्ट ने मर्चेंट को पुलिस स्टेशन में या निचली अदालत में आत्मसमर्पण करने को कहा था। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी करने की चेतावनी भी दी थी। मर्चेंट के वकील गणेश अय्यर के अनुसार बांबे हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक, उसने बुधवार को सत्र न्यायालय के सामने समर्पण कर दिया।