उत्तर प्रदेशचुनावी हलचलदिल्लीराजनीतिशहर और राज्य

गृहमंत्री अमित शाह का यूपी दौरा, इस दिन वाराणसी में लेंगे बीजेपी नेताओं की क्लास

नयी दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यूपी के वाराणसी में 12 नवंबर को भाजपा के 700 नेताओं की चुनावी मास्टर क्लास लेंगे. इसके साथ ही गृहमंत्री आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे. इस बैठक के लिए पार्टी के सभी 98 जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी, सभी 403 विधानसभा सीटों के प्रभारी, यूपी में पार्टी के छह क्षेत्रीय अध्यक्ष, सभी राज्य भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रभारी और सह-प्रभारियों को वाराणसी बुलाया गया है.
बता दें किए बीजेपी अगले महीने से राज्य में पार्टी नेताओं की ‘परिवर्तन यात्रा’ शुरू करने की भी योजना बना रही है. रिपोर्ट के मुताबिक अमित शाह 13 नवंबर को एक रैली के लिए अखिलेश यादव के निर्वाचन क्षेत्र आजमगढ़ का दौरा भी करेंगे.
19 से 21 नवंबर के बीच गृहमंत्री शाह लखनऊ में होंगे, जहां वार्षिक प्रधानमंत्री डीजीपी कॉन्फ्रेंस में वह हिस्सा लेंगे.

गौरतलब है कि पिछले महीने भी शाह ने लखनऊ का दौरा किया था और अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं और प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक कर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया था.