ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

ठाणे में बीयर न देने पर बार मालिक पर जानलेवा हमला, मामला दर्ज

ठाणे: ठाणे में बीयर नहीं देने पर बार के मालिक सुधाकर मधुकर शेट्टी पर चार लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। पीड़ित का इलाज चल रहा है। आरोपी सिद्धार्थ बालाजी भालेराव और उसके साथियों के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। चाकू के हमले में बार मालिक सुधाकर शेट्टी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस हमले को सिद्धार्थ बालाजी भालेराव और उनके तीन साथियों ने अंजाम दिया था। शेट्टी ने उसके खिलाफ रामनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात बार मालिक सुधाकर शेट्टी बार बंद कर घर जा रहे थे तभी आरोपी सिद्धार्थ भालेराव और उसके तीन साथी वहां आ गए। सिद्धार्थ ने शेट्टी से बीयर की बोतलें मांगी। इस पर उन्होंने कहा कि बार अब बंद हो गया है। मैं तुम्हें बीयर नहीं दे सकता और घर जाने लगे तभी आरोपी सिद्धार्थ पीछे से जाकर शेट्टी की गर्दन पकड़ ली और उन्हें पीटना शुरू कर दिया।इसी दौरान सिद्धार्थ के तीन और साथी भी शेट्टी को पीटने लगे। इसी जद्दोजहद में सिद्धार्थ ने जबरदस्ती बार खोलवाने की कोशिश की। शेट्टी ने इसका विरोध किया तो सिद्धार्थ ने अपने पास से धारदार चाकू निकाला और शेट्टी पर वार कर दिया। शेट्टी को गंभीर रूप से घायल करने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। इस बीच, होटल और बार एसोसिएशन ने शेट्टी पर हुए हमले की निंदा की है और पुलिस से हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।