दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में आग से 11 की मौत! 24 लोग घायल

चेन्नई: तमिलनाडु के विरुधुनगर स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार को आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई है. जबकि इस घटना में 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि विरुधुनगर स्थित इस फैक्ट्री में अचानक विस्फोट हुआ. विस्फोट के बाद आग लगी और जब तक कि कोई कुछ सोचता आग काफी विकराल रूप धारण कर चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके फायर टेंडर पहुंच गए हैं और आग बुझाने का काम लगातार जारी है. लेकिन पटाखा फैक्ट्री के अंदर बार-बार विस्फोट हो रहा है. शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया है कि विस्फोट में लगभग 24 लोग घायल हो गए हैं.

दोपहर को हुआ हादसा, एक के बाद एक कई धामाके
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा दोपहर करीब 1.45 बजे हुआ. आग लगने के बाद धमाके लंबे समय तक जारी रहे, जिससे बचाव टीमों को घटनास्थल के करीब जाना मुश्किल हो गया. सत्तुर, शिवकाशी और वेम्बकोट्टई में दमकल केंद्रों से आग की लपटें और लड़ते हुए आग की लपटों को दूर करने के लिए मौके पर पहुंचे. कम से कम चार पटाखा बनाने वाले शेड नष्ट हो गए.

मृतकों के परिवार के लिए 2 लाख के मुआवजा
इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुःख व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री ने कहा है- ‘तमिलनाडु के विरुधुनगर में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में लगी आग की घटना दुखद है. दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. उम्मीद करता हूं कि जो भी घायल हुए हैं वे जल्दी ही ठीक हो जाएंगे. इस घटना से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए प्रशासन काम कर रहा है’. पीएमओ ने बताया, ‘PMNRF से तमिलनाडु के विरुधनगर में जान गंवाने वालों के करीबी परिजनों को 2-2 लाख रुपये के मुआवजे को स्वीकृति मिली है. गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घटना पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने लिखा- ‘तमिलनाडु के विरुधुनगर की पटाखा फैक्ट्री में आग के पीड़ितों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. उन लोगों के बारे में सोचकर दिल दहल जाता है, जो अभी भी अंदर फंसे हुए हैं. मैं राज्य सरकार से तत्काल बचाव और राहत पहुंचाने की अपील करता हूं’.