मुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्यसामाजिक खबरें

मुंबई: ‘उपनगर पत्रकार एसोसिएशन’ का लिट्टी-चोखा व स्नेह मिलन समारोह संपन्न

मुंबई: कहते हैं…पत्रकारिता जगत से जुड़े लोग समाज के सजग प्रहरी होते हैं। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होने के नाते इनका दायित्व भी बनता है कि वह समाज की बेहतरी के लिए कार्य करें। और जब मुंबई के समस्त मीडियाकर्मी एकजुट होकर लिट्टी-चोखा खाने पहुंचे तो इससे बेहतर भला क्या हो सकता है!
मौका था ‘उपनगर पत्रकार एसोसिएशन’ द्वारा आयोजित लिट्टी-चोखा व स्नेह मिलन समारोह का। पत्रकारिता के उद्देश्यों को मद्देनजर रखते हुए सामाजिक कार्यों को भी महत्व देना पत्रकारों का कर्तव्य है। जिसे ध्यान में रखते हुए कई पत्रकार संगठन विभिन्न सामाजिक कार्यों के माध्यम से एकजुट होकर लोगों का कुशल क्षेम पूछ लेते हैं।

बुधवार की शाम, कुर्ला के ‘बालासाहेब ठाकरे समाज केंद्र’ में आयोजित ‘लिट्टी-चोखा कार्यक्रम’ में जैसे ही भूने हुए आलू, बैंगन, टमाटर और धनिया-मिर्च डालकर बनाये गए स्वादिस्ट चोखे के साथ देशी घी में तराबोर गरमा-गरम बाटी अतिथियों के हाथ लगी, लोगों ने इस स्वादिष्ट डिश के लिए आयोजकों की दिल से तारीफ करते नज़र आये।
इस कार्यक्रम में पत्रकार के अलावा पुलिस प्रशासन के मुख्य अधिकारी, रेलवे के मुख्य अधिकारी राजनेता, महानगरपालिका और चिकित्सा अधिकारी व कई सामाजिक संस्थान के लोगों ने भाग लेकर लिट्टी-चोखा का भरपूर लुत्फ उठाया।

संस्था पिछले 10 वर्षों से कर रही है ऐसे आयोजन
‘उपनगर पत्रकार एसोसिएशन’ के अध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था की ओर से पिछले 10 वर्षों से इस तरह के आयोजन किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के व्यस्त जीवन में खासकर मुंबई में सभी पत्रकारों का एक-दूसरे से मिलना बेहद मुश्किल होता है। इसी बहाने हम सब एकजुट होकर एक-दूसरे का हालचाल ले लेते हैं। जो कि मन को काफी अच्छा लगता है।

कौन-कौन हुआ शामिल
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक, पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता अमरजीत मिश्रा, शिवसेना विधायक मंगेश कुडाळकर, नगरसेवक कप्तान मलिक, साहिल खान, लायंस क्लब ऑफ चेंबूर आइकॉन डॉ नीरज झा, एच.जे. दोशी घाटकोपर हिंदूसभा के चिकित्सा निदेशक डॉ वैभव देवगिरकर, डॉ रजनीश मिश्र, ‘मंत्रालय प्रेस एसोसिएशन’ के सोनू श्रीवास्तव, ‘मुंबई हिंदी पत्रकार संघ’ के अध्यक्ष आदित्य दुबे, ‘ईस्टर्न प्रेस एसोसिएशन’ के अध्यक्ष मनोज चंदेलिया, ‘पत्रकार विक़ास संघ’ के अध्यक्ष आनंद मिश्रा, ‘दोपहर का सामना’ के निवासी संपादक अनिल तिवारी, ‘पत्रकारिता कोश’ के संपादक आफताब आलम, ‘नेटवर्क महानगर’ (वेब मीडिया) के संपादक राजेश जायसवाल, वरिष्ठ पत्रकार सुनील सिंह, प्रीति सोमपुरा, जितेंद्र दीक्षित, बृजभान जैसवार, दीपेश त्रिपाठी, गणेश ठाकुर, अभय मिश्रा, ओपी तिवारी, अखिलेश मिश्र, कृष्णकांत मिश्रा, वाहिद अली, एससी ठाकुर, संध्या श्रीवास्तव, अजय सिंह, रंजीत गुप्ता, आशुतोष पाटिल सहित सैकड़ों प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एंड वेब मीडिया के पत्रकार मौजूद रहे।

रेलवे व पुलिस अधिकारी भी पहुंचे
डीआरएम मेहता, सीपीआरओ शिवाजी सुतार, ए.के.सिंह, संजय दराडे (अपर पोलीस आयुक्त-पूर्व प्रादेशिक विभाग), शहाजी उमाप (पुलिस उपायुक्त), प्रशांत कदम (पुलिस उपायुक्त), दिनेश देसाई (सहायक पुलिस आयुक्त), चंद्रशेखर डी. भाबल (वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नेहरू नगर), सुरेश भालेराव (ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर-सुमन नगर) सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हुए।

अतिथियों का हुआ सम्मान
उपनगर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार आनंद श्रीवास्तव, सचिव मनोज कुलकर्णी, कोषाध्यक्ष सैयद एजाज, संयोजक आनंद पांडे, प्रशांत बढे, पंकज गुप्ता, संतोष पांडे, समीर करणुक, सगीर अंसारी, दयाशंकर पांडे, प्रशांत अंकुशराव, संजय गिरि, सुरेश डाबी, अमीर खान, मोहन दुबे, हबीबभाई सहित अन्य पत्रकार मित्रों ने मुख्य अतिथियों को बनारसी गमछा व पुष्पगुच्छ देकर उनका सत्कार किया।