गुजरातब्रेकिंग न्यूज़

पीएम मोदी ने किया मोरबी घटनास्थल का दौरा, पीड़ितों को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए

मोरबी: गुजरात के मोरबी में रविवार को हुए केबल सस्पेंशन ब्रिज हादसे में अब तक 135 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी घटनास्थल का दौरा करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे। हादसे के बाद से राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है, 100 से ज्यादा घायलों का इलाज अभी भी जारी है।
पीएम मोदी ने मोरबी सिविल अस्पताल में भर्ती घायलों से मिल उनका हालचाल जाना। साथ ही प्रधानमंत्री ने हादसे को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक भी की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारियों को प्रभावित परिवारों के संपर्क में रहना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस दुखद घड़ी में उन्हें हर संभव मदद मिले। इस दौरान उन्होंने हादसे में घायल लोगों का हालचाल जानने के साथ, राहत एवं बचाव कार्य में अहम भूमिका निभाने वाले लोगों से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने सभी के साहस की प्रशंसा की।