दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

पीरागढ़ी आग हादसे में जान गंवाने वाले दमकलकर्मी के परिवार को 1 करोड़ की सहायता राशि देगी आप सरकार

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीरागढ़ में आग लगने की घटना में मारे गये दमकलकर्मी अमित बाल्यान के परिवार के लिए एक करोड़ की अनुग्रह राशि की घोषणा की। इस घटना में एक दमकलकर्मी की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए।
केजरीवाल ने ट्वीट किया- अमित बालियान ने दिल्ली के लोगों की सेवा करते हुए अपनी जान न्योछावर कर दी। कोई भी किसी के दिवंगत प्रियजन को नहीं लौटा सकता, लेकिन दिल्ली सरकार उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देगी। हम समाज के तौर पर इतना ही कर सकते हैं। बालियान की उस कारखाने के एक हिस्से के मलबे में दबने से मौत हो गई जो आग लगने से ढह गया था।
पीरागढ़ी में ओकाया की बैटरी बनाने वाली फैक्ट्री में गुरुवार तड़के अचानक आग लगी। सुबह 4.23 बजे सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी बचाव के लिए पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक जोर का धमाका हुआ और बिल्डिंग का कुछ हिस्सा गिर गया। इससे बचाव के काम में जुटे कुछ दमकलकर्मी भी वहां फंस गए। इसमें दबकर बालियान की मौत हो गई।