ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

‘पुजारी फाउंडेशन’ ने खिलाडियों को ट्रॉफी व पुष्पगुच्छ देकर किया सम्मानित

मुंबई: सामाजिक, शैक्षणिक क्षेत्र में कार्यरत ‘पुजारी फाउंडेशन’ की ओर से गतदिनों चेम्बूर के वाशी नाका में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें ‘एशिया एक्रोबेटिक जिमनास्टिक चैंपियनशिप २०२२’ जीतने वाले १४ खिलाडियों को ट्रॉफी व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
इन खिलाड़ियों को कोचिंग देने वाले योगेश पवार ने बताया कि ‘एशिया एक्रोबेटिक जिमनास्टिक चैंपियनशिप’ में हमारी टीम ने पांच स्वर्ण, दो रजत और सात पदक जीते।
जूनियर ग्रुप में अपर्णा पाटिल, अचल गुरव कांस्यपदक, निशिता खिल्लारे कांस्यपदक, वरिष्ठ समूह ऋतुजा जगदाळे सुवर्णपदक, प्रीति एखंडे सुवर्णपदक, आकाश गोसावी रजत पदक, आदित्य खासाचे रजत पदक, अक्षता ठोकळे सुवर्णपदक, रितिका महावर सुवर्णपदक, सोनाली बोराडे सुवर्णपदक, नमन महावर कांस्यपदक, प्रशांत गोरे कांस्यपदक, कुणाल कोटेकर कांस्यपदक, रितेश बोराडे कांस्यपदक शामिल हैं।

इनका भी सत्कार किया गया
इस मौके पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का नागरिक अभिनंदन भी किया गया। पश्चिम महाराष्ट्र के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक गायकवाड, मुंबई अध्यक्ष सिद्धार्थ कसारे, दक्षिण मध्य मुंबई के जिलाध्यक्ष संजय डोल्से, डॉ जगताप हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ टी एस जगताप सहित उपस्थित कई मान्यवरों को संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू पुजारी ने शॉल-पुष्पगुच्छ देकर उनका सत्कार किया।
कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने ‘पुजारी फाउंडेशन’ द्वारा किये जा इस तरह के आयोजन के लिए राजू पुजारी की भूर-भूर प्रशंसा व सराहना की और भविष्य में ऐसे प्रोत्साहित कार्यक्रम में पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।