पुणेमहाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

पुणे…जब खिड़की की ग्रिल में फँसी कोविड सेंटर से भाग रही 18 साल की युवती, तब हुआ ये…

पुणे: पुणे शहर के क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती एक 18 साल की युवती ने रात को भागने का प्रयास किया था। इस प्रयास के दौरान खिड़की की ग्रिल में युवती बुरी तरह से फंस गई और आखिरकार ग्रिल को तोड़कर युवती को बचाना पड़ा। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पुणे जिले के एंडरवने इलाके में मौजूद बमहीला सेवा मंडल के क्वारंटाइन सेंटर में यह घटना घटी है। 18 साल की युवती मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली बताई जा रही है। युवती ने कमरे की खिड़की से बाहर भागने का प्रयास किया था। युवती को क्वारंटाइन सेंटर के दूसरे फ्लोर पर मौजूद कमरे में रखा गया था। घटना रात तकरीबन 11:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। युवती को सकुशल रेस्क्यू कराने के लिए क्वारंटाइन सेंटर के लोगों ने इस घटना की जानकारी पुणे फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने हाइड्रो कटर की मदद से इस युवती को बचाने में सफलता पाई है। फिलहाल युवती को दोबारा बीएमसी अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है।