महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहर

बांद्रा: MTNL बिल्डिंग में आग, दमकल विभाग ने छत पर फंसे 84 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

नौ मंजिला इमारत में लगी भीषण आग में फंसे सभी 84 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस पूरे ऑपरेशन में दमकल विभाग का एक कर्मचारी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुंबई, बांद्रा पश्चिम इलाके में एमटीएनएल की 9 मंजिला इमारत में सोमवार को आग लग गई। दमकल विभाग ने मुस्तैदी दिखाते हुए 5 घंटे के अंदर इमारत की छत पर फंसे 84 लोगों को सही सलामत निकाल लिया। उन्हें छत से क्रेन की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दमकल विभाग के मुताबिक, लेवल-4 की आग ने तीसरी और चौथी मंजिल को चपेट में ले लिया था। इसे बुझाने के लिए दमकलकर्मियों ने एक नए रोबोट सिस्टम की मदद ली।
दमकलकर्मियों के अनुसार, एसी में शॉर्ट सर्किट के बाद पहले उसमें आग लगी। फिर आग पूरे फ्लोर पर फैल गई। शहर का भीड़भाड़ वाला इलाका होने के चलते सड़क पर जाम लग गया। इसके बावजूद फायर ब्रिगेड की 31 गाड़ियां और पुलिस कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गईं, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।