ब्रेकिंग न्यूज़व्यवसायशहर और राज्य

बिहार: हाजीपुर में HDFC बैंक से दिनदहाड़े एक करोड़ 19 लाख रुपए की लूट! घटना CCTV में कैद

पटना: बिहार के हाजीपुर में लुटेरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है और वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र के जढूआ में एचडीएफसी बैंक से दिनदहाड़े एक करोड़ रुपये लूट की सूचना मिली है.
बताया जा रहा है कि बाइक से आए आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट को अंजाम दिया. घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और नाकेबंदी कर गहन जांच पड़ताल शुरू कराई गई है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है.

नित्यानंद राय के घर के पास है HDFC बैंक
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के जिस ब्रांच में हथियार से लैस आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने लूट को अंजाम दिया है, वह बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के घर के पास स्थित है. डकैती के बाद फिर से पुलिस पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.

लूट की रकम का खुलासा नहीं
सूत्रों के अनुसार, एचडीएफसी बैंक की शाखा से लूट की राशि करीब एक करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है. लेकिन अबतक लूट की रकम कितनी है इसका खुलासा न तो बैंक कर्मियों द्वारा किया गया है और न ही प्रशासन द्वारा इस बारे में कोई जानकारी दी गई है.

बता दें कि चार महीने पहले हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग पर ही बाइक सवार आधा दर्जन अपराधियों ने एक्सिस बैंक की शाखा से करीब 43 लाख रुपये लूट लिए थे. आज जहां लूट की घटना हुई है उससे महज तीन किलोमीटर की दूरी पर एक्सिस बैंक में लूट की घटना हुई थी. गुरुवार की वारदात के बाद अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि लुटेरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.