महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

भगवान विट्ठल और देवी रुक्मिणी के मंदिर में CM देवेंद्र फडणवीस ने पत्नी अमृता संग की ‘महापूजा’

पंढरपुर में भगवान विट्ठल और देवी रुक्मिणी के मंदिर में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
और उनकी पत्नी अमृता

मुंबई, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को ‘आषाढ़ी एकादशी’ के अवसर पर पंढरपुर स्थित भगवान विट्ठल और देवी रुक्मिणी के मंदिर में ‘महापूजा’ की। ‘वारकरी'(श्रद्धालु) विट्ठल चव्हाण और उनकी पत्नी प्रयाग को मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी अमृता के साथ पूजा की विधि करने का अवसर मिला। हर साल इस पारंपरिक पूजा में राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री के शामिल होने की परंपरा रही है।
पिछले साल नौकरियों एवं शिक्षा में आरक्षण की मांग को लेकर दक्षिण मुंबई के मराठा समुदाय के लोगों के आंदोलन को देखते हुए फडणवीस ने अपने आवास ‘वर्षा’ में स्थित कार्यालय में ही पूजा की थी। मुंबई से करीब 350 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सोलापुर जिले में पंढरपुर में भगवान विट्ठल के मंदिर में गुरुवार रात करीब ढाई बजे पूजा की विधि शुरू हुई। पूजा संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने यह पूजा राज्य और यहां के लोगों की शांति और खुशहाली के लिए की। पिछले साल मुख्यमंत्री इस पूजा में शामिल नहीं हो पाए थे। उन्होंने कहा, ‘मैंने विठोबा (भगवान विट्ठल का दूसरा नाम) से राज्य को सूखामुक्त करने के सरकार के प्रयासों में उन्हें अपना आशीर्वाद देने की प्रार्थना की। पिछले साल पूजा में शामिल नहीं हो पाने में अपनी समर्थता को याद करते हुए फडणवीस ने कहा कि ईश्वर पंढरपुर के बाहर के लोगों के हमारे दिल और घरों में भी बसते हैं।