दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

दिल्ली: लॉकडाउन की दहशत में गई जान, पलायन कर रहे मजदूरों से भरी बस पलटी, दो की मौत! कई घायल

ग्वालियर: दिल्ली से छतरपुर जा रही मजदूरों से भरी एक ओवरलोड बस आज सुबह जौरासी घाटी के पास पलट गई। इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई है और आधा दर्जन से ज्यादा घायल बताये जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही जिला एवं पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की बस बिलौआ थाना अंतर्गत जौरासी घाटी के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस में निवाड़ी के आसपास के मजदूरों का सवार होना बताया जा रहा है। जो दिल्ली में लॉकडाउन होने के चलते निजामुद्दीन से छतरपुर जा रहे थे। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई और करीब आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए। बस सवार मजदूरों का कहना है कि ड्राइवर शराब के नशे में था और बस में क्षमता से अधिक यात्री थे, जो हादसे की बड़ी वजह बनी। घटना की सूचना मिलते ही मप्र परिवहन विभाग के एडिशनल कमिश्नर अरविंद सक्सेना, एसपी अमित सांघी, डबरा एसडीएम प्रदीप शर्मा व बचाव दल मौके पर पहुंच गया। हादसे के बाद आशंका जताई जा रही थी कि बस के नीचे और भी मजदूर दबे हो सकते हैं।
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने क्रेन बुलवाकर बस को उठवाया। साथ ही शवों को पोस्टमार्टम हाउस रवाना किया तथा उनके इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल भेजा। हादसा किन कारणों के चलते हुआ, परिवहन विभाग जांच कर रहा है। फिलहाल दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिनका इलाज किया जा रहा है।