दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनव्यवसायशहर और राज्य

भोजपुरी एक्टर के पास से 50 लाख के नकली नोट बरामद, करता था जाली नोटों का धंधा, चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार

नयी दिल्ली: लॉकडाउन में हजारो लोग बेरोजगार हो गए. अपने घाटे को पूरा करने के लिए कई लोगों ने गलत काम करना शुरू कर दिए थे. इन्हीं लोगों में एक भोजपुरी एक्टर भी शामिल है. लॉकडाउन के दौरान हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए एक्टर ने प्रोड्यूसर के साथ मिलकर गाड़ी चुराना शुरू कर दिया था साथ ही नकली नोट छापने का काम भी शुरू कर दिया था. इस एक्टर का नाम मोहम्मद शाहिद है जिसे अब दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों आरोपियों के पास 50 लाख के नकली नोट और चुराई हुई बाइक मिली है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने जब हरी नगर इलाके में छापा मारा तो इस रैकेट का भांडा फूटा. एक्टर और प्रोड्यूसर के पास से पुलिस को इनके बैग में नकली नोट के 200 बंडल मिले. सिर्फ इतना ही नहीं इनकी बाइक भी चुराई हुई थी.
पूछताछ के दौरान पता चला कि एक्टर ‘इलाहाबाद टू इस्लामाबाद’ भोजपुरी फिल्म में काम कर चुका है. साथ ही उनका साहिल सनी फिल्म प्रोडक्शन हाउस भी है. इसके अलावा वह कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुका है. इसके साथ ही कई भोजपुरी गानों में एक्टिंग भी कर चुका है.
भोजपुरी एक्टर ने शुरुआत में नेहरु प्लेस, लाजपत नगर और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के लोगों को अपना टारगेट बनाना शुरू किया था. ये लोग भीड़भाड़ वाले बाजारों में जाली नोट चलाने के लिए लोगों को तीन जाली नोट देते थे और उसके बदले में एक जाली नोट लेते थे. नोट का इस्तेमाल होने के बाद वह आरोपियों को दूसरे नोट देते थे. उसके बाद एक्टर एक गाड़ी चुराने वाले व्यक्ति के संपर्क में आया और उन्होंने गाड़ियां चुराना शुरू कर दीं. अब आखिरकार इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

टैक्सी ड्राइवर है दूसरा आरोपी जेन हुसैन
आरोपी मोहम्मद शाहिद पुत्र अब्दुल जब्बार जामिया नगर के बाटला हाउस का रहने वाला है और सिर्फ पांचवी तक पढ़ा है. शाहिद के ऊपर पहले से ही 8 मामले दर्ज हैं, जिनमें जालसाजी, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट भी शामिल है. उसका साथी सैयद जेन हुसैन पुत्र नदीम हुसैन जोगाबाई एक्सटेंशन जामिया नगर का निवासी है और एक टैक्सी ड्राइवर है. उसके ऊपर पहले से कोई आपराधिक मामला नहीं है.