ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

महाराष्ट्र: किसानों की मदद के लिए ठाकरे सरकार ने जारी किए 227 करोड़ रुपये

मुंबई: महाराष्ट्र राज्य के अलग-अलग जिलों में बेमौसम की बारिश से प्रभावित किसानों की मदद के लिए पिछली फडणवीस सरकार ने 227 करोड़ 73 लाख 86 हजार रुपये फंड मंजूर किया था। उसका शासनादेश ठाकरे सरकार ने निकाला है।
इस साल जुलाई-अक्टूबर भारी बारिश हुई और पश्चिम महाराष्ट्र के कई जिले पानी से डूब गए। मॉनसून खत्म होने के बाद भी कई क्षेत्रों में लगातार बारिश होती रही है। उसी का अंजाम है कि प्याज 150 रुपये किलो तक पहुंच गया। किसानों को हुए नुकसान की भरपाई सरकार ने करने का वादा किया था। वहीं रकम सरकार ने जारी किया है।

कोल्हापुर को मिले 110 करोड़ रुपये
इस क्रम में सरकार ने ठाणे को 26,69,000, पालघर को 1,28,99,000, पुणे को 1,12,87,500 और कोल्हापुर को 110,85,70,200 रुपये दिए हैं। इसके अलावा रायगड को 1,02,93,000, रत्नागिरी को 50,77,000, सिंधुदुर्ग को 60,78,000, अमरावती को 3,65,67000, सांगली को 102,51,78,900 और सोलापुर को कुल 31,62,000 रुपये दिए गए हैं।