ठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य

महाराष्ट्र: ठाणे में बिल्डर के दफ्तर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे में एक बिल्डर के दफ़्तर से पुलिस को भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। ठाणे क्राइम ब्रांच के DCP ने बताया कि बिल्डर ने गैर क़ानूनी तरीके से अपने दफ्तर में दो जगहों पर 3,008 डेटोनेटर और 12,000 जिलेटिन की छड़े रखी हुई थी। हमने वो सब ज़ब्त किया है।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त को कोर्ट के सामने पेश किया गया। ये विस्फोटक रखने के लिए सुरक्षा मानकों को तय करना पड़ता है। जिनके पास लाइसेंस होता है उन्हें ही इसे रखने की इजाजत होती है। इनके पास लाइसेंस नहीं था। ये सामग्री इन्हें किसने भेजी हम इसकी जांच कर रहे हैं।

बता दें कि जिलेटिन की छड़े चट्टानों को तोड़ने के लिए विस्फोटक के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। पिछले दिनों उद्योगपति मुकेश अम्बानी के निवास एंटीलिया के पास एक संदिग्ध स्कार्पियों में जिलेटिन की छड़ें बरामद हुईं थी। जिसका मामला अभी तक सुलझा नहीं हैं।