दिल्लीनागपुरपुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

महाराष्ट्र: पुलिस भर्ती में अब कोई रुकावट नहीं: गृहमंत्री देशमुख

नागपुर: पुलिस भर्ती में अब कोई रुकावट नहीं होगी। साढ़े 12 हजार पुलिस जवानों की भर्ती की जाएगी। 5297 उम्मीदवारों की भरती की पहले चरण की प्रक्रिया शुरू की गई है।
यह जानकारी सोमवार को सिविल लाइंस स्थित पुलिस जिमखाना में राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दी। पुलिस जिमखाना में ‘शिकायत निवारण शिविर’ के बाद वे पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। पुलिस भर्ती के सिलसिले में कुछ ओबीसी संगठनों के नेताओं ने उनसे मुलाकात की। पुलिस भर्ती के संबंध में पूछे सवाल पर गृहमंत्री देशमुख ने कहा, अब पुलिस भर्ती में कोई रुकावट नहीं है।
पश्चिम महाराष्ट्र में चलती ट्रैवल्स बस में एक युवती से दुष्कर्म किए जाने के मामले को गृहमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही।

चलती बस में रेप का मामला?
महाराष्ट्र के वाशिम जिले में चलती बस में युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस हादसे ने दिल्ली के चर्चित निर्भया कांड की याद ताजा कर दी। आरोपी ने लड़की को एक बार नहीं, बल्कि दो बार अपनी हवस का शिकार बनाया और उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज ​कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पीड़ित युवती ने इस संबंध में पुणे के राजनगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुणे पुलिस ने वहां जीरो एफआईआर दर्ज कर उसे घटना स्थल वाले जनपद वाशिम के मालेगांव में पुलिस को भेज दिया है। अब वहां की पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।
24 साल की पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह एक प्राइवेट स्लीपर कोच बस से यात्रा कर रही थी। बस नागपुर से पुणे जा रही थी। इसी दौरान बस के क्लीनर ने उसे 5 नंबर सीट से उठाकर 15 नंबर की सीट पर बैठने के लिए कहा। जब युवती वहां चली गई तो वो उसके पास पहुंचा और उसे चलती बस से नीचे फेंकने की धमकी देकर उसके साथ 2 बार बलात्कार किया।
पुलिस ने युवती की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी। इसी के चलते मालेगांव पुलिस ने उस बस को पुणे से कब्जे में ले लिया, जिसमें वारदात को अंजाम दिया गया था।
मालेगांव की पुलिस अधिकारी पुष्पलता वाघ ने जानकारी देते हुए बताया कि पीडित युवती गोंदिया इलाके की रहने वाली है। वह पुणे के कारेगांव में मौजूद एक निजी कंपनी में काम करती है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल तेजी से कर रही है। लड़की का मेडिकल कराने के बाद उसे घर भेज दिया गया है।