दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

महिलाओं को मिली लोकल में सफर की इजाजत, राज्य सरकार ने रेलवे बोर्ड को लिखा था पत्र

मुंबई: मायानगरी मुंबई में कम भीड़भाड़ वाले समय पर सामान्य महिलाओं को लोकल ट्रेनों में सफर की इजाजत मिल गई है। मंगलवार को केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल ने ट्वीट कर इसका ऐलान किया। इसके साथ ही रेलवे और राज्य सरकार के बीच इस मुद्दे पर चल रही खींचतान भी खत्म हो गई। रेल मंत्री गोयल ने अपने ट्वीट में लिखा कि मुझे यह ऐलान करने में बेहद खुशी हो रही है कि बुधवार से सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक और शाम सात बजे से दिन की आखिरी लोकल तक सामान्य महिलाओं को लोकल ट्रेन में सफर की इजाजत दी जा रही है। राज्य सरकार की ओर से हमें मंगलवार को पत्र मिला जिसके आधार पर यह इजाजत दी जा रही है। इसके लिए किसी तरह के क्यू आर कोड की आवश्यकता नहीं होगी। राज्य सरकार नवरात्रि के पहले दिन से ही महिलाओं को कम भीड़भाड़ वाले समय में लोकल ट्रेन में यात्रा की इजाजत देना चाहती थी। बता दें कि राज्य सरकार ने इसके लिए रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को पत्र लिखा था।