उत्तर प्रदेशदिल्लीदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य

मां का आशीर्वाद लेने कल गुजरात जाएंगे मोदी, साेमवार को काशी की जनता का आभार प्रकट करेंगे

(File Photo)

नयी दिल्ली, बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां का आशीर्वाद लेने गुजरात जाएंगे। मोदी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इसके बाद मोदी अपने वोटरों का धन्यवाद करने संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी जाएंगे। मोदी ने ट्वीट कर कहा, कल मां का आशीर्वाद लेने गुजरात जाऊंगा। उसके बाद सोमवार को मुझमें विश्वास जताने के लिए काशी जैसी महान भूमि के लोगों का धन्यवाद करने जाऊंगा।
बता दें कि आज शाम को पांच बजे बीजेपी के संसदीय दल की बैठक होनी है, जहां मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद एनडीए की बैठक होगी। इस बैठक में शिवसेना के उद्धव ठाकरे, एलजेपी के राम विलास पासवान समेत जेडीयू और अन्य सहयोगी पार्टियों के नेता शामिल होंगे। बता दें कि पीएम मोदी ने वाराणसी सीट से एसपी प्रत्याशी शालिनी यादव को 4,79,505 वोटों से मात दी थी। शालिनी को महज 1,95,159 वोट ही मिले थे। तीसरे नंबर कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय रहे थे। उन्हें 1,52,548 वोट ही मिले।

30 मई को शपथ ले सकते हैं मोदी
खबर है कि मोदी 30 मई को शपथ ले सकते हैं। हालांकि अभी तक अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि पिछली बार की तरह इस बार भी मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई विदेशी मेहमान शामिल हो सकते हैं।

(File Photo)