दिल्लीमहाराष्ट्रमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य

मुंबई के व्यापारी को 55 लाख के स्वर्ण आभूषण व 5.32 लाख नकदी के साथ पकड़ा

सतना: रेलवे स्टेशन में सघन जांच के दौरान जीआरपी ने मुंबई के एक व्यापारी को 55 लाख के स्वर्ण आभूषण और 5 लाख 32 हजार नकदी के साथ पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया, लिहाजा रुपए व आभूषणों की जब्ती बनाते हुए आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है। चौकी प्रभारी अरविंद साहू ने बताया कि स्टेशन में सघन चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान तैनात पुलिसकर्मी ने खूबचंदानी और उसके भाई रवि खूबचंदानी, निवासी उल्लासनगर जिला ठाणे (मुंबई) को चौकी ले जाकर उनके बैग की तलाशी ली गई, जिसमें 5 लाख 32 हजार नकद, 55 लाख के 1 किलो 612 ग्राम वजनी स्वर्ण आभूषण और 7 हजार के 145 ग्राम चांदी के गुलदस्ते बरामद हुए। नगदी और आभूषण मिलने पर व्यापारी भारत से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि सतना में सराफा मार्केट में बेचने की बात कही। बैग से मिली रकम ऐसे ही सौदों से हासिल हुई थी। वहीं बैग में मिले गहने बिक नहीं पाए थे, लिहाजा वापस ले जा रहा था, मगर मुुंबई निवासी व्यापारी लेन-देन से जुड़े कोई भी दस्तावेज और आभूषणों की रसीद, जीएसटी व आयकर के दस्तावेज नहीं दे पाया।