दिल्लीमहाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य

मुंबई: बांद्रा की घटना के पीछे रेलवे का बड़ा खुलासा- बड़ी वजह फेक न्यूज!

मुंबई: मंगलवार शाम को बांद्रा रेलवे स्टेशन के बाहर अचानक से जमा हुए हजारों प्रवासी मजदूरों की भीड़ आ जाने की घटना पर रेलवे ने एक बड़ा खुलासा किया है। रेलवे के अफसरों का कहना है कि बांद्रा स्टेशन के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ आ जाने के पीछे की वजह 7 दिन पहले की एक फेक न्यूज (Fake News) है। एक अखबार ने नेशनल लेवल पर यह खबर छापी थी।
खबर में बताया गया था कि 15 अप्रैल से ट्रेनें चलनी शुरू हो जाएंगी। रेलवे ने इस खबर का खंडन भी कर दिया था, लेकिन तब तक मीडिया और दूसरे माध्यमों से वो फेक न्यूज वायरल हो गई थी। उसी का नतीजा है कि लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद बांद्रा में यह भीड़ सड़क पर उतर आई।
ऐसे में भारतीय रेल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बयान जारी कर साफ किया गया 3 मई तक सभी पैसेंजर ट्रेन सेवाएं रोक दी गई हैं। इस बयान में कहा गया है- भारतीय रेल द्वारा 3 मई 2020 तक पूरे देश में सभी पैसेंजर ट्रेन सेवाएं पूरी तरह से रद्द कर दी गई हैं एवं यात्रियों की भीड़-भाड़ को कम करने हेतु विशेष ट्रेन चलाने की भी कोई योजना नहीं है। सर्व संबंधित इसका संज्ञान लें एवं किसी भी तरह की गलत भ्रामक खबर को ना फैलने दें।