ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

मुंबई: बालकनी में क्वारंटाइन करने पर बढ़ा विवाद, पति ने कर दी पत्‍नी की हत्‍या!

मुंबई: पनवेल इलाके में एक 40 वर्षीय मछुआरे ने शनिवार को अपनी पत्नी की हत्या कर दी! दरअसल, मछुआरे के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद उसकी पत्‍नी ने उसे डॉक्टर के पास ले जाने के बजाय 5 दिनों के लिए अपने फ्लैट की बालकनी में बंद कर दिया था।
इस व्‍यक्ति का नाम संतोष पाटिल है जो इस फ्लैट में अपनी पत्‍नी और 11 साल के बेटे के साथ रह रहा था। पनवेल पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और उसे इलाज के लिए संगरोध केंद्र भेज दिया है। पनवेल के एक बिल्डर राम पाटिल द्वारा दायर शिकायत के मुताबिक, उन्हें शनिवार की सुबह उस इमारत से एक फोन आया जिसमें उनका एक फ्लैट था। फोन करने वाले व्‍यक्ति ने बताया कि जिस फ्लैट को उन्होंने किराए पर दिया था, वहां से रोने-चीखने की आवाजें सुनाई दे रही थीं। राम पाटिल करंजडे के साईं सत्यम बिल्डिंग में पहुंचे। वहां पहुंचने पर उन्होंने अपने किरायेदार संतोष पाटिल के बेटे 11 वर्षीय मयूर को दरवाजे पर खड़े होकर रोते हुए पाया, लेकिन फ्लैट से कोई शोर नहीं आ रहा था। जब मयूर से पूछा कि वह क्यों रो रहा है, तो उसने बताया कि उसके पिता संतोष और मां संध्या (35) में लड़ाई हुई थी। इसी बीच पड़ोसी गोविंद गुप्‍ता ने राम पाटिल को बताया कि इस फ्लैट से चिल्‍लाने की काफी तेज आवाजें आ रहीं थी जिसके बाद मैंने पुलिस को फोन किया था। जब पुलिस वहां तो उसने दरवाजा खटखटाते हुए संतोष को दरवाजा खोलने के लिए कहा दरवाजा खोलते ही पुलिस को देख संतोष चौंक गया। उसके हाथ और पैर खून से सने थे। हॉल के फर्श पर भी खून फैला हुआ था। जब संतोष से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह पिछले पांच दिनों से अस्‍वस्‍थ था, कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उसकी पत्‍नी ने उसे बालकनी में बंद किया हुआ था। लेकिन जब संतोष ने हॉल में कदम रखा तो उसकी पत्‍नी और उसके बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ता गया और गुस्से में संतोष ने अपनी पत्नी पर दरांती से हमला कर दिया।