ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य

मुंबई में दो दिन खुलने के बाद फिर बंद हुईं शराब की दुकानें

खबर का असर: सोमवार को ‘नेटवर्क महानगर’ ने प्रमुखता से चलाई थी ये खबर

मुंबई: मुंबई में बुधवार से शराब की दुकानें बंद करने का फरमान जारी हो गया। मंगलवार देर रात शराब समेत सभी गैर जरूरी दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) कमिश्नर प्रवीण परदेशी ने कहा कि मुंबई में सिर्फ किराना और मेडिकल की दुकानों को खोलने की इजाजत होगी। पहले दी गई छूट को मुंबई शहर से वापस लिया जा रहा है। कोरोना रेड जोन मुंबई में ठेकों पर भारी भरकम भीड़ के बाद शराब की दुकानें बंद करने का फैसला लिया गया है।
गौरतलब है कि सरकारी आदेश के बाद मुंबई में सोमवार सुबह से शराब की दुकानें खुली थीं तभी से ही लंबी- लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई और लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ानें सड़कों पर उतर गए। जिसे देखते हुए BMC ने ये बड़ा फैसला लिया।