ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

मुंबई: BJP नेता किरीट सोमैया ने शिवसेना कार्यकर्ताओं की ओर से जताया हमले का डर

मुंबई: बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने दावा किया कि महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार में शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा उन पर शारीरिक हमला किया जाने की आशंका है। सोमैया ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, गृह सचिव संजय कुमार, मुंबई पुलिस आयुक्त संजय बर्वे और विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस को 14 दिसंबर को एक पत्र लिखकर अपने इस भय से अवगत कराया। सोमैया ने पीटीआई-भाषा को बताया- गौर किया जाए कि मैंने राकांपा और शिवसेना के भ्रष्ट नेताओं के विभिन्न घोटालों का पर्दाफाश किया है। उनमें से कुछ जेल में है और मुझे इन लोगों से डर है कि ये मुझ पर शारीरिक हमला करवा सकते हैं। उन्होंने कहा, मैंने खतरे के बारे में सूचित करते हुए पत्र भेजा है ताकि वह आवश्यक कदम उठा सकें। अपने पत्र में उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर मिली धमकियों का स्क्रीनशॉट भी संलग्न किया है। सोमैया को शिवसेना कार्यकर्ताओं की नाराजगी का तब सामना करना पड़ा था जब 2017 के नगर निकाय चुनावों में उन्होंने ‘‘बांद्रा के माफिया’’ के बारे में बात की थी। इस टिप्पणी को शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से जोड़कर देखा गया था जो उपनगर बांद्रा में रहते हैं। ठाकरे राज्य में राकांपा और कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के बाद पिछले महीने राज्य के मुख्यमंत्री बने।