दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

राजस्थान के सियासी संकट के बीच महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज

मुंबई: राजस्थान में पर्दे के पीछे ‘ऑपरेशन लोटस’ की आहट के बीच महाराष्ट्र में भी सियासी हलचल तेज हो गई है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपनी सरकार को लेकर सचेत हो गए हैं और साथी दलों को एकजुट करने में लग गए हैं. उद्धव ठाकरे ने दो दिन पहले एनसीपी मुखिया शरद पवार के साथ लंबे दौर की बैठक की. इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोरात भी मौजूद रहे.

खबर है कि इस बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस वक्त बहुत चौकन्ने हो गए हैं. राजस्थान सरकार संकट को लेकर इस बीच शिवसेना के मुखपत्र सामना में बीजेपी पर वार किए जा रहे हैं. शिवसेना ने बीजेपी पर विरोधी दलों की सरकारों को अस्थिर करने की साजिश रचने का आरोप जड़ा है.

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में सत्ता गंवा चुकी है और राजस्थान में भी गंवाने वाली है. उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में भी गठबंधन सरकार लंबे समय तक नहीं चल पाएगी? राजस्थान में जारी सियासी ड्रामे के बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र की उद्धव सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जल्द ही उद्धव सरकार भी गिर जाएगी!