ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहरराजनीति

शिवसेना मुख्यालय के सामने लाउडस्पीकर में ‘हनुमान चालीसा’ बजाने पर मनसे के चार कार्यकर्ता पुलिस हिरासत में

मुंबईः महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद गहराता जा रहा है. मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे की पार्टी के कार्यकर्ता रविवार को रामनवमी पर मुंबई के शिवाजी पार्क स्थित ‘शिवसेना भवन’ के बाहर ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करने के लिए लाउडस्पीकर लेकर पहुंच गए. इन पर राम नवमी के पोस्टर भी लगे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने इसे बंद करा, वाहन को जब्त कर लिया. पुलिस ने मनसे पदाधिकारी यशवंत किल्लेदार और सहित तीन अन्य कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया था. उन्हें हिरासत में लिए जाने बाद कई मनसे कार्यकर्ता पुलिस थाना परिसर के पास स्थित एक छोटे से मंदिर में एकत्र हुए और ‘हनुमान चालीसा’ और अन्य धार्मिक भजन गाने लगे. इसके बाद ‘शिवसेना भवन’ के बाहर पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई.
इससे पहले, मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने 2 अप्रैल (गुड़ी पाड़वा) को शिवाजी पार्क में आयोजित एक जनसभा में चेतावनी दी थी अगर मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों को हटाया नहीं गया तो उनकी पार्टी के कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने ‘हनुमान चालीसा’ बजाएंगे. साथ ही राज ठाकरे ने यह भी कहा था कि मैं नमाज के खिलाफ नहीं हूं लेकिन मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए सरकार को कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा था कि मैं किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं हूं. मुझे अपने धर्म पर गर्व है. मैं हिंदुत्व की बात करता रहूंगा. मैं इसे लेकर चेतावनी दे रहा हूं.