ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

12 जुलाई से सार्वजनिक केंद्रों में Covid-19 Vaccine लगवा सकेंगी गर्भवती महिलाएं

मुंबई: मुंबई में सार्वजनिक वैक्‍सीनेशन केंद्रों पर सोमवार से गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण शुरू हो जाएगा। शहर में लगभग एक लाख गर्भवती महिलाएं हैं। हालांकि, स्तनपान कराने वाली माताओं, जिनकी संख्या लगभग इतनी ही है का टीकाकरण कम हुआ है। डेढ़ महीने के बाद भी इनमें से केवल 3,463 महिलाओं का ही टीकाकरण हुआ है।
बता दें कि मुंबई में 26 मई को स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए टीकाकरण शुरू हुआ था और सार्वजनिक केंद्रों में पहले दिन 489 महिलाओं का पंजीकरण किया गया था। लेकिन इसके बाद प्रतिक्रिया सुस्त रही है।
बुधवार को स्तनपान कराने वाली 49 माताओं का वैक्‍सीनेशन किया गया। बीएमसी के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मंगला गोमारे ने बताया कि स्तनपान कराने वाली माताओं को वैक्‍सीनेशन के लिए किसी भी कागज की आवश्‍यकता नहीं है, इन महिलाओं को वॉक-इन सुविधा की अनुमति दी गई है। स्‍तनपान कराने वाली माताओं की टीकाकरण करवाने की संख्‍या कम क्‍यों है इसे लेकर हम सटीक कारणों को नहीं जानते हैं। केंद्र सरकार के ताजा दिशा-निर्देशों के अनुसार, सोमवार को मुंबई में गर्भवती महिलाओं के लिए टीकाकरण शुरू किया जाएगा।
गोमारे ने कहा कि हम टीकाकरण करने के बाद अगले 20 दिनों तक महिलाओं की निगरानी करेंगे। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से अपेक्षा की जाती है कि वे इन महिलाओं को टीकों के लाभों के साथ-साथ दुष्प्रभावों के बारे में बताएं और यदि वह बीमार हैं तो उन्हें अतिरिक्त देखभाल करने की आवश्यकता है। सरकारी और निजी दोनों टीकाकरण केंद्रों ने बुधवार को कुल 90,532 लोगों का टीकाकरण किया। कम से कम 58,311 टीके सार्वजनिक केंद्रों पर लगाए गए हैं और 32,221 टीके निजी केंद्रों परदिए गए हैं। बुधवार को दिए गए टीकों में से 48,268 टीके 18 से 44 साल के बीच के लोगों को दिए गए।

मुंबई में वैक्सीन की कमी, आज नहीं होगा वैक्सीनेशन
बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (BMC) ने बताया कि कोविड-19 टीकों की पूरी संख्या उपलब्ध नहीं होने के कारण शुक्रवार को नगर निकाय और महाराष्ट्र सरकार के केंद्रों पर टीकारकण नहीं होगा। शहर में कोविड-19 टीकाकरण के कुल 342 केंद्र हैं जिनमें 243 का प्रबंधन बीएमसी और 20का प्रबंधन महाराष्ट्र सरकार के हाथों में है।