उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

28 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे अयोध्या में ‘लता चौक’ का उद्घाटन, लता मंगेशकर का परिवार होगा शामिल

अयोध्या/मुंबई: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष प्रतिनिधि के रूप में अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह ने शनिवार को मुंबई में लता की बहन उषा मंगेशकर और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को निमंत्रण दिया है।
40 फीट लंबी, 12 मीटर ऊंची और 14 टन वजन की ‘वीणा’ की विशाल मूर्ति का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 सितंबर को दिवंगत गायिका की 93वीं जयंती के अवसर पर सीएम योगी की मौजूदगी में करेंगे।
सरयू नदी के तट पर नया घाट चौक को ‘लता मंगेशकर स्मृति चौक’ नाम देकर इसके स्वरूप को संवारने पर 7.9 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। यहां प्रसिद्ध मूर्तिकार और ‘पद्मश्री पुरस्कार’ से सम्मानित राम सुतार ने एक विशाल चट्टान को तराशकर देवी सरस्वती की मूर्ति बनाई है, जो पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण होगा।

डीएम नितीश कुमार के मुताबिक, स्व. लता मंगेशकर के परिवारीजन भी इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। इस अवसर को भव्य बनाने के लिए राम कथा पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। लता जी के जीवन को दर्शाती एक प्रदर्शनी भी लगेगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में आमजन को शामिल होने की पूरी छूट रहेगी। सुरक्षा और लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर व्यवस्था की जा रही है। स्वर कोकिला लता मंगेशकर चौक का निर्माण दो दिनों में लोकार्पण के लिए तैयार कर लिया जाएगा।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस साल 6 फरवरी को लता मंगेशकर के निधन के बाद उनकी याद में एक प्रमुख अयोध्या क्रॉसिंग का नाम बदलने की घोषणा की थी। प्रारंभ में अयोध्या के संतों ने लता मंगेशकर के नाम पर क्रॉसिंग का नाम बदलने का विरोध किया था। इसके बजाय वे चाहते थे कि नया घाट क्रॉसिंग का नाम जगतगुरु रामानंदाचार्य के नाम पर रखा जाए। मुख्यमंत्री द्वारा अयोध्या में अन्य स्थानों और सड़कों का नाम प्रमुख संतों के नाम पर रखने का आश्वासन दिए जाने के बाद संतों ने अपना विरोध वापस ले लिया था।